script21 अगस्त को Mi A3 भारत में होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स | Xiaomi Mi A3 will launch in India on August 21 | Patrika News
मोबाइल

21 अगस्त को Mi A3 भारत में होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

21 अगस्त को लॉन्च होगा Xiaomi Mi A3
ट्रिपल रियर कैमरे से लैस होगा स्मार्टफोन
32 मेगापिक्सल का मिलेगा सेल्फी कैमरा

Aug 13, 2019 / 01:22 pm

Pratima Tripathi

mi a3

नई दिल्ली: शाओमी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को भारत में 21 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। इसकी जानकारी कंपनी के ऑनलाइट साइट से मिली है, जहां 3 कैमरे के साथ तीन को डिजाइन किया गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi A3 हो सकता है। ये फोन शाओमी के ए सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले कंपनी भारत में इस सीरीज के दो स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी है। बता दें कि इस फोन को चीन और यूरोप में पहले ही पेश किया जा चुका है।

स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Mi A3 में 6.1-इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ होगा, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1560 pixels) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी दिया जाएगा। Xiaomi Mi A3 एक एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है और एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करेगा। इसके अलावा इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी फोन को 6 जीबी रैम के साथ उतारेगी। इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे, जिसमें 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा।

यह भी पढ़ें

4000mah बैटरी के साथ Samsung Galaxy A10s लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा होगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 4,030 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो यूएसबी टाइप सी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। माना जा रहा है कि भारत में इसके दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 19,900 रुपये और 22,200 रुपये हो सकती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 21 अगस्त को Mi A3 भारत में होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो