Xiaomi Mi A2 ऑफर Xiaomi Mi A2 को दूसरी बार फ्लैश सेल में लाया गया है। इसे ग्राहक अमेजन और शाओमी इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। रिलायंस जियो ग्राहकों को इस फोन को खरीदने पर 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही 4.5 TB डेटा भी दिया जा रहा है। इस ऑफर को पाने के लिए Mi A2 पर 198 के किसी प्रीपेड प्लान को रिचार्ज करना होगा। साथ ही यूजर्स को तीन महीने का हंगामा म्यूजिक ऐप मेंबरशिप भी मिलेगा। हालांकि इसके लिए जियो प्राइम मेंबरशिप जरूरी है। एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
Mi A2 फीचर्स Mi A2 में 5.99-इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इस हैंडसेट के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर चिपसेट पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जो 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल सेंसर फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि एलईडी फ्लैश के साथ है। पावर के लिए 3,010mAh की बैटरी दी गयी है। फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।
Huawei Nova 3 फीचर्स Huawei Nova 3 में 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसा आस्पेक्ट रेशयो 19:5:9 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 पर बेस्ड EMUI 8.2 पर चलता है। इस फोन को 6GB रैम और 64GB व 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। Nova 3 के रियर में 16 मेगापिक्सल व 24 मेगापिक्सल के दो कैमरे और फ्रंट में 24 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का सेंसर के साथ कैमरा दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3,750mAh की बैटरी है।
Huawei Nova 3 ऑफर ऑफर की बात करें तो Huawei Nova 3 पर नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 2,000 रुपए और प्राइम मेंबर्स के लिए 3,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर है। साथ ही 12 महीने के लिए नो-कोस्ट ईएमआई और स्क्रीन प्रोटेक्शन इंश्योरेंस भी मिल रहा है। रिलायंस जियो यूजर्स को 1,200 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक मिल रहा है। साथ ही अमेजन ने लकी ड्रॉ का भी ऑप्शन भी दिया है, जिसमें लकी यूजर्स को 10,000 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक अमेजन अकाउंट पर मिलेगा।