scriptखुशखबरी: Xiaomi Mi A1 को जल्द मिलेगा एंड्रॉयड 9 अपडेट | Xiaomi Mi A1 will soon get Android 9 update | Patrika News
मोबाइल

खुशखबरी: Xiaomi Mi A1 को जल्द मिलेगा एंड्रॉयड 9 अपडेट

Xiaomi Mi A1 को ऐंड्रॉयड 7.1.2 नूगा OS के साथ लॉन्च किया गया था और अब इसे 9 पाई के साथ रोलआउट किया जा रहा है।

Oct 21, 2018 / 03:52 pm

Vishal Upadhayay

xiaomi

खुशखबरी: Xiaomi Mi A1 को जल्द मिलेगा एंड्रॉयड 9 अपडेट

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Xiaomi के पहले स्टैक एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Mi A1 को जल्द ही एंड्रॉयड 9 अपडेट मिलने वाला है। Xiaomi Mi A1 को ऐंड्रॉयड 7.1.2 नूगा OS के साथ लॉन्च किया गया था और अब इसे 9 पाई के साथ रोलआउट किया जा रहा है। इसका मतलब ये है कि इस हैंडसेट के यूजर्स अब जल्द ही लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL को Airtel स्टोर से करें प्री-ऑर्डर, 3 नवंबर से शुरू होगी डिलीवरी

Xiaomi Mi A1 स्पेसिफिकेशंस

शाओमी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। यह हैंडसेट मेटल बॉडी के साथ आता है। इसमें 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दी गई है। इस स्मार्टफोन में 2GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जिसके साथ 4GB रैम दी गई है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है तथा इसेरप माइक्रोएसडी कार्ड के तहत बढ़या जा सकता है। इसके बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके सेंसर पर सिक्योरिटी को और मजबूत करने तथा उंगलियों के निशान उस पर नहीं छपने के लिए पायरोलिप्टिक कोटिंग की गई है। इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसका बैकअप काफी बेहतर है।
यह भी पढ़ें

Amazon Wave 2: कंपनी फिर से ला रही धमाकेदार सेल, उठा सकेंगे 90% डिस्काउंट का फायदा

Xiaomi Mi A1 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Mi A1 में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक एफ2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस तथा दूसरा एफ2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इस डिवाइस की कीमत 14,999 रुपये है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / खुशखबरी: Xiaomi Mi A1 को जल्द मिलेगा एंड्रॉयड 9 अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो