Apple iPhone 11 सीरीज 20 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध, Flipkart पर हुई लिस्टिंग
Xiaomi Mi 9 Lite कीमतMi 9 Lite को स्पेन में दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 319 EUR करीब (25,200 रुपये) और 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज की कीमत 249 EUR करीब (27,560 रुपये) है। इसे ब्लू, ग्रे और वाइट कलर ऑप्शन पर पेश किया गया है।
Oppo Reno Ace चीन में 10 अक्टूबर को होगा लॉन्च, मिलेगी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Xiaomi Mi 9 Lite स्पेसिफिकेशंसइस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340) पिक्सल का है। यह ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
मात्र 4 मिनट में ही बिक गए 64MP कैमरा वाले Realme XT के सारे यूनिट्स, दूसरी सेल 30 सितंबर को
Xiaomi Mi 9 Lite कैमराफोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जिसका अपर्चर एफ/1.9 है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मैगापिक्सल का डेफ्ट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। फोन में 4030 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करती है।