स्मार्टफोन्स ऑफर कंपनी की यह सेल Mi.Com पर ही आयोजित की जाएगी। सेल के दौरान ग्राहक Xiaomi Redmi Note 5 Pro का 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Redmi Y2 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 10,999 रुपये की कीमत में मिलेगा। इसके अलावा Mi A2 स्मार्टफोन को सेल में 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
like कर दाम कम कराएं इसके अलावा कंपनी ने ‘More Likes, More Discounts’ नाम के गेम का आयोजन भी किया है। इस गेम में ग्राहक जिस प्रॉडक्ट को like करेंगे उसके दाम कम हो जाएंगे। जिस प्रॉडक्ट को जितने ज़्यादा लाइक्स मिलेंगे, उसके दाम में कटौती होती चली जाएगी। इस गेम की शुरुआत 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो 22 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक चलेगी। साथ ही अगर ग्राहक सेल के दौरान 7,500 रुपये की शॉपिंग करते हैं और भुगतान के लिए एसबीआई बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 750 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।
ऑफलाइन सेल ऑफर शाओमी के स्मार्टफोन्स को ग्राहक ऑफलाइन सेल से भी अच्छी छूट में ले सकते हैं। अगर ग्राहक ऑफलाइन से 10,000 रुपये तक का स्मार्टफोन खरीदने के लिए Paytm की मदद लेते हैं तो उन्हें 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, 10,000 रुपये से ज्यादा की कीमत के स्मार्टफोन खरीदने पर 1,000 रुपये के मुफ्त वाउचर का फायदा मिलेगा। साथ ही एसबीएआई के कार्ड से भुगतान करने पर 500 रुपये के कैशबैक का लाभ भी मिलेगा।