इससे पहले Vodafone ने 169 रुपये में नया प्लान पेश किया, जिसमें ग्राहकों को नेशनल व लोकल अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 3जी/4जी डेटा और 100 मैसेज का लाभ मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। साथ ही कंपनी ने अपने 199 रुपये और 399 रुपये प्रीपेड प्लान को अपडेट भी किया है। सबसे पहले बात करते हैं 199 रुपये वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी 4G डेटा, 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इससे पहले इस प्लान में यूजर्स को 1.4जीबी डेटा मिलता था।
वहीं 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल व नेशनल कॉलिंग, 100 मैसेज और 1 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि इससे पहले इस पैक की वैधता 70 दिनों की थी और इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व 100 मैसेज मिलता था। लेकिन अब कंपनी ने इसकी वैधता बढ़ा दी है और डेटा कम कर दिया है।
वहीं 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल व नेशनल कॉलिंग, 100 मैसेज और 1 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि इससे पहले इस पैक की वैधता 70 दिनों की थी और इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.4 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व 100 मैसेज मिलता था। लेकिन अब कंपनी ने इसकी वैधता बढ़ा दी है और डेटा कम कर दिया है।
वहीं Vodafone ने अपने तीन प्री-पेड प्लान पर 100 फीसदी कैशबैक का ऑफर पेश किया है। इसमें 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान शामिल है। यह कैशबैक ऑफर का लाभ My Vodafone app से रिचार्ज कराने पर ही मिलेगा। कैशबैक आपको 50 रुपये के वाउचर के तौर पर मिलेगा। Vodafone के तीने प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल-नेशनल), सौ मैसेज हर दिन और हर रोज 1.4GB डेटा 3G / 4G स्पीड में मिलेगा। 399 वाले प्लान की वैधता 70 दिनों, 458 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों और 509 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है। Vodafone द्वारा मिलने वाले कूपन को अगले रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं। 399 वाले प्लान में यूजर्स को 50 रुपये का 8 कूपन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल My Vodafone app से अलगे रिचार्ज में कर सकते हैं।