अगर Vodafone के 799 रुपये वाले दूसरे प्लान की बात करें तो इसकी वैधता भी 28 दिनों की है, लेकिन इसमें हर दिन मिलने वाला डेटा अधिक है। इस प्लान में यूजर्स हर दिन 4.5 जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इस प्लान में प्रतिदिन 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉल भी दिया जा रहा है। यानी इस पैक को एक बार रिचार्ज करा लेने के बाद आपको पूरे दिन डेटा खत्म होने की टेंशन नहीं होगी। इन दोनों प्लान में लाइव टीवी, मूवी और विडियो कॉन्टेन्ट की भी सुविधा दी गयी है। हालांकि ये लाभ वोडाफोन प्ले ऐप से ही उठा सकते है वो भी फ्री।
बता दें कि Jio का 509 रुपये और 799 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को हर दिन अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन सौ मैसेज का लाभ मिलता है। हालांकि जियो के दोनों प्लान में वोडोफोन से ज्यादा डेटा मिल रहा है। इतना ही नहीं 509 रुपये वाले जियो के प्लान में 4 जीबी डेटा हर दिन मिलता है, जबकि 799 रुपये वाले पैक में 5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। साथ ही रिलायंस जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सिस भी है।
गौरतलब है कि 9 अगस्त को बीएसएनएल ने 9 रुपये का नया प्लान पेश किया है, जिसकी वैधता एक दिन की है। इसमें यूजर्स पूरे दिन अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ ले सकते हैं। साथ ही 80 Kbps और 100 Smses FUP की स्पीड से 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है।