मोबाइल

4500mAh बैटरी के साथ Vivo Y51s लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

Vivo Y51s चीन में लॉन्च
फोन की कीमत करीब 19,000 रुपये है
हैंडसेट के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है

Jul 24, 2020 / 05:15 pm

Pratima Tripathi

Vivo Y51s launch in China, Price, Specifications and Details

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y51s को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई15एस की बिक्री 29 जुलाई से शुरू होगी। Vivo Y51s को 1,798 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) में बेचा जाएगा। ग्राहक फोन को सीक्रेट रियल ब्लैक, स्नो फीदर वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फिलहाल वीवो की वेबसाइट पर स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

Vivo Y51s स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 91.5:9 है और रिजॉल्यूशन (1,080×2,34 पिक्सल) है। स्पीड के लिए फोन में एक्सीनॉस 880 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। फोन फनटच ओएस 10.5 पर चलता है जो ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड है।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ और तीसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल होल-पंच कैमरा मौजूद है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी दी गयी है जो 18वाट ड्यूल-इंजन फ्लैश चार्जिंग के साथ आता है।

Tecno Tws Hipods H2 Bluetooth Earbuds लॉन्च, जानें फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। ऑथेंटिकेशन के लिए किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.05×76.61×8.46 मिलीमीटर और वजन 190 ग्राम है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 4500mAh बैटरी के साथ Vivo Y51s लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.