शानदार फीचर्स से लैस हैं दोनों स्मार्टफोन्स
Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों ही शानदार फीचर्स से लैस हैं। आइए नज़र डालते हैं दोनों के फीचर्स पर।
Vivo X100 :-
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 9300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है।
⊛ इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 64 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
⊛ भारत में इस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 16 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।
Vivo X100 Pro :-
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 9300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5,400 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शंस हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
⊛ भारत में इस स्मार्टफोन का 16 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी का ही वैरिएंट मिलेगा।
कीमत और अवेलेबिलिटी
भारत में Vivo X100 Pro 89,999 रुपये में मिलेगा। वहीं Vivo X100 का 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 63,999 रुपये और 16 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन्स की सेल 11 जनवरी से फ्लिपकार्ट (Flipkart), वीवो ऑनलाइन स्टोर्स और देशभर में बड़े रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।