इसके अलावा Vivo ने Reliance Jio के साथ साझेदारी की है। इसके तहत Vivo स्मार्टफोन खरीदने पर 1950 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 2,100 रुपये के डिस्काउंट कूपन दिए जाएंगे। कूपन का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पेटीएम, Swiggy और Myntra पर कर सकते हैं। वहीं कैशबैक वाउचर ग्राहकों को 50-50 रुपये के 39 वाउचर मिलेंगे।
Vivo V9 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें को इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। साथ ही टॉप में नॉच भी दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए बैक में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4G VoLTE जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं बैक में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,260mAh की बैटरी दी गयी है। फिलहाल इस फोन को ब्लैक कलर में पेश किया गया है। बता दें कि Vivo इस समय भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है।गौरतलब है कि कल वीवो ने भारत में अपने वीवो वी11 को लॉन्च किया है।