स्मार्टफोन को Midnight Ocean और Glacier Ice कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। अगर ऑफर्स की बात करें तो अगर फोन का भुगताव HDFC Bank और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 2,000 रुपये का कैशबैक और 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फोन पर no-cost EMI का ऑप्शन है और मुफ्त में एक बार का स्क्रीन रिप्समेंट भी मिलेगा।
OnePlus 7T भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स, यहां होगा सेल के लिए उपलब्ध
Vivo V17 Pro में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.65 फीसदी है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर करता है। इसके अवाना फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
फोटोग्राफी के लिए Vivo V17 Pro के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर व AI सुपर नाइट मोड दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का बोके मोड और चौथा 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है, जिसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर होंगे।