वीवो के इन स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो वीवो Vivo X 60 में फ्लैट डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें ’पंच-होल’ कट आउट दिया जाएगा। इसके अलावा डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए जाएंगे। इसके पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन दाहिनी ओर होंगे। वहीं कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल परद ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
वहीं बात करें इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन यानि वीवो एक्स 60 प्रो की तो इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें भी ऊपर और नीचे की तरफ बेहद ही पतले बेजल्स दिए जाएंगे। यह स्मार्टफोन केवल एक ही वेरिएंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। वीवो के दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ओरिजन ओएस के साथ आएंगे।
बात करें वीवो एक्स 60 सीरीज के स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग की तो इन दोनों स्मार्टफोन्स को 29 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इनकी ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत या अन्य ग्लोबल बाजार में ये अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जा सकते हैं।