सबसे पहले बात करते हैं 50 रुपये वाले प्लान की तो इसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें 39.37 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। 100 रुपये के प्लान में 100 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। वहीं 84 दिनों की वैधता के साथ 500 रुपये का प्लान है और इसमें भी आपको फुल टॉक टाइम मिलेगा।
अगर बात करें 10 रुपये वाले प्लान की तो इसमें आपको 7.47 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा 1,000 रुपये और 5,000 रुपये वाले प्लान में भी आपको फुल टॉक टाइम मिलेगा। बता दें कि 50 रुपये वाले प्लान में टॉक टाइम को कैरी फॉरवर्ड भी कर सकते हैं। यानी वैधता खत्म होने के बाद भी आप अपने बचे टॉक टाइम को अगले रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं।
गौरतलब है कि Vodafone ने 6 महीने की वैधता वाला सबसे सस्ता प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 154 रुपये है और इसकी वैधता 180 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को 600 लोकल ऑन-नेट मिनट्स मिलेंगा। बता दें कि यह लोकल मिनट्स सिर्फ रात में 12am से सुबह 6am तक ही मिलेगा। इस प्लान को कंपनी ने अपने ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।
वहीं अगर रेगुलर कॉल्स के लिए ग्राहक 154 रुपये का रिचार्ज कराते है तो उन्हें लोकल और नेशनल कॉल्स के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा डेटा के लिए प्रति 10KB चार पैसे चुकाने होंगे। अगर लोकल और नेशनल SMS करते हैं तो 1 रुपये व 1.5 रुपये देने होंगे। हालांकि रेगुलर प्लान की वैधता कितनी है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। इस प्लान का लाभ लेना चाहते हैं तो Vodafone की साइट और मायवोडाफोन ऐप से रिचार्ज करके उठा सकते हैं।