scriptआज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ Nokia 9 Pureview, मिल रहा 7,000 रुपये का डिस्काउंट | Today Nokia 9 Pureview smartphone available for sale | Patrika News
मोबाइल

आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ Nokia 9 Pureview, मिल रहा 7,000 रुपये का डिस्काउंट

3 मार्च से लेकर 11 मार्च तक उठा सकते हैं ऑफर का फायदा।
इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 50,000 रुपये है।
इस डिवाइस को ग्राहक मात्र 43,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

Mar 03, 2019 / 02:35 pm

Vishal Upadhayay

nokia

आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ Nokia 9 Pureview, मिल रहा 7,000 रुपये का डिस्काउंट

नई दिल्ली: Nokia के फ्लैगशिप स्मार्टफोन 9 PureView को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि अभी इस स्मार्टफोन को यूनाइटेड स्टेट्स में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। लॉन्चिंग ऑफर की बात करें तो फोन पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा ग्राहक 3 मार्च से लेकर 11 मार्च तक उठा सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 50,000 रुपये है। मतलब ऑफर के तहत ग्राहक इस डिवाइस को मात्र 43,000 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro खरीदने पर मिलेगा दो गुना फायदा, 2 दिन तक चलेगी स्मार्टफोन्स की बैटरी

Nokia 9 Pureview स्पेसिफिकेशंस

Nokia के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5.99 इंच का क्वाड-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके स्क्रीन का रिज्यूलेशन (1440×2960) पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। गूगल एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के साथ आने वाला यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। यह फोन 6 जीबी रैम और128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
यह भी पढ़ें

स्मार्ट वॉच की तरह दिखने वाला Nubia Alpha स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है ख़ास

यह भी पढ़ें

इन स्मार्टफोन्स में है 5000 से लेकर 18,000mAh की दमदार बैटरी

Nokia 9 PureView कैमरा

स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसके बैक पर दिए गए 5 रियर कैमरे हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल के तीन मोनोक्रोम कैमरे हैं और 12 मेगापिक्सल के आरजीबी दो कैमरे हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। नोकिया का यह फोन IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसे वॉटर और डस्ट से बचाने का काम करेगा। फोन में 3320 एमएएच की बैटरी दी गई है। Nokia 9 PureView केवल मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ Nokia 9 Pureview, मिल रहा 7,000 रुपये का डिस्काउंट

ट्रेंडिंग वीडियो