Motorola One Power इस हैडसेट को 11 अक्टूबर को दोबारा सेल में लगाया जा रहा है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है और इसकी एक्सक्लूसिव सेल Flipkart पर हो रही है। एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। One Power में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 4,850 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Motorola One Power में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Xiaomi Poco F1 Poco F1 के रेड कलर वेरिएंट को पहली बार भारत में सेल के लिए 11 अक्टूबर को लगाया जा रहा है। इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फोटो के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा और रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी, 6 जीबी रैम व 128 जीबी और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में बेचा जाएगा। इनकी कीमत 20,999, 23,999 और 28,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर की बात करें तो फोन का भुगतान ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से करने पर 10% की छूट मिलेगी। इसके अलावा 2,000 रुपये का एक्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।
Jio Phone 2 Jio Phone 2 को एक बार फिर 11 अक्टूबर को फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। इसे ग्राहक दोपहर 12 बजे Jio.com से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। अगर ग्राहक इस फोन का भुगतान पेटीएम से करते हैं तो उन्हें 200 रुपये का कैशबैक ऑफर का लाभ मिलेगा। इसका शुरुआती प्लान 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये है। jio phone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।