ये भी पढ़ें : देश में iPhone का ये मॉडल है सबसे ज्यादा मशहूर, कीमत है बस इतनी
Tecno Pop 5 Pro के शानदार फीचर्स : टेक्नो पॉप 5 प्रो स्मार्टफोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत और 480 निट्स ब्राइटनेस है। ये डिवाइस एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में MediaTek Helio A22 चिपसेट, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 8 मेगापिक्सल का मेन लेंस और दूसरा AI लेंस है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
बैटरी और अन्य स्पेसिफिकेशन्स : Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन 6000 एमएएच की जंबो बैटरी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 54 घंटे टॉक-टाइम और 120 घंटे म्यूजिक प्ले-बैक टाइम ऑफर करती है। इसके अलावा यूजर्स को नए डिवाइस में पावर सेविंग मोड के साथ-साथ 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
Tecno Pop 5 Pro की कीमत : Tecno Pop 5 Pro स्मार्टफोन केवल 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8499 रुपये है। इस फोन को Ice Blue, Sky Cyan और Deepsea Luster कलर में खरीदा जा सकता है।