जानें कैसे करेगा यह पॉकेट चार्ज इस पॉकेट को आपको कपड़ों के फैब्रिक में जोड़ा जाएगा। इस पॉकेट में छोटे सोलर पैनल होंगे जिसके जरिए चार्ज किया जा सकेगा। वैज्ञानिकों की माने तो यह नया इनोवेशन पावर जेनरेट करने की तरीके को प्रमोट करेगा जिससे कॉर्बन का उत्सर्जन भी घटेगा। यह पैनल 3 एमएम लंबा और 1.5 एमएम चौड़ा होगा। इसी वजह से ही इसे आसानी से कपड़ों में सिला जा सकता है। इसकी वजह से यूजर्स अपने डिवाइस को पॉकेट में रख सर चलते हुए भी चार्ज कर सकते हैं।
यह इलेक्ट्रॉनिक जेनरेट करेगा शोधकर्ताओं के अनुसार किसी मोबाइल को चार्ज करने के लिए लगभग 2,000 पैनल की जरूरत पड़ती है। लेकिन रिसर्च टीम ने अभी जो चार्जिंग मॉडल तैयार किया है वह केवल 200 पैनल का है। वहीं, इस नई तकनीक में इस्तेमाल किया जाने वाला फाइबर छोटी सेल्स के नेटवर्क से बना होगा जो इलेक्ट्रॉनिक जेनरेट करेगा। इसी एनर्जी की वजह से यूजर्स अपने डिवाइस को चार्ज कर सकेंगे। इस नए तकनीक को लागू करने के बाद लोगों को प्लग सॉकेट और पावर बैंक साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि इसे कब तक लागू किया जा सकता है।