मोबाइल

Samsung W2019 फ्लिप Smartphone लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Samsung W2019 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन W2018 का अपग्रेड वर्जन है।

Nov 12, 2018 / 03:48 pm

Pratima Tripathi

Samsung W2019 फ्लिप Smartphone लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: Samsung W2019 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन W2018 का अपग्रेड वर्जन है। यह गोल्ड एक्सट्रीम और प्लेटिनम गोल्डन कलेक्टर एडिशन में है और फ्लिप स्मार्टफोन है। इसमें 4.2 इंच की दो फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
Samsung W2019 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोन में 6 जीबी रैम में पेश किया गया है और इसमें 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 512 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। W2019 में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे दिया गया है। पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए W2019 4जी एलटीई, वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन4.2, एएनटी+,एनएफसी और USB TYPE-C पोर्ट को सपोर्ट करता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3070 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 132.9 x 63.4 x 17.3 मिलीमीटर और वजन 257 ग्राम है।
गौरतलब है कि इससे पहले Samsung ने Galaxy J4 Core के स्पेसिफिकेशन को लिस्ट किया है। इसमें 6 इंच एचडी+ (720×1480 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दी गई है। फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाना जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर काम करेगा।
Samsung Galaxy J4 Core में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश व अर्पचर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Galaxy J4 Core में 4 जी वोल्ट, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। पावर के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है। हैंडसेट की लंबाई व चौड़ाई 160.6×76.1×7.9 मिलीमीटर है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung W2019 फ्लिप Smartphone लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.