Samsung Galaxy S20 Plus specifications
Samsung Galaxy S20 Plus में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। गैलेक्सी एस20+ में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी (1,440×3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलेगा। इसमें इनफिनिटी ओ होल-पंच है। कैमरा बिलकुल Samsung Galaxy S20 जैसा ही मिलेगा। फोन का डाइमेंशन 161.9×73.7×7.8 मिलीमीटर है और वज़न 186 ग्राम है। बता दें कि इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया गया था।
MTNL ने 251 वाला Plan किया लॉन्च, हर दिन 1GB Data समेत मिलेंगे कई Benefits
गर्मी में बिजली बिल कम करने के लिए AC को इस Tempreature पर करें सेट
फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर व अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है और तीसरा 64-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/ 2.0 और पीडीएएफ व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 10-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। स्मार्टफोन में डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस साउंड, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन जैसे फिचर्स दिए गए हैं और फोन 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।