script9 जुलाई को Samsung Galaxy S20+ BTS Edition होगा लॉन्च, इन दिन से शुरू होगी प्री-बुकिंग | Samsung Galaxy S20 Plus BTS Edition to Launch on July 9, Price, Specs | Patrika News
मोबाइल

9 जुलाई को Samsung Galaxy S20+ BTS Edition होगा लॉन्च, इन दिन से शुरू होगी प्री-बुकिंग

9 जुलाई को Samsung Galaxy S20+ BTS Edition होगा लॉन्च
नए एडिशन के लिए सैमसंग ने कोरियन पॉप बैंड BTS के साथ की साझेदारी

Jun 04, 2020 / 01:29 pm

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy S20 Plus BTS Edition to Launch on July 9, Price, Specs

Samsung Galaxy S20 Plus BTS Edition to Launch on July 9, Price, Specs

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S20+ के नए एडिशन को अगले महीने यानी 9 जुलाई को लॉन्च ( Galaxy S20+ BTS Launch Date ) किया जाएगा। इस नए एडिशन के लिए कंपनी ने कोरियन पॉप बैंड BTS के साथ साझेदारी की है। इस स्पेशल एडिशन की लॉन्चिंग को लेकर Samsung Electronics ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो प्रोमो पोस्ट किया है। इसमें इसके प्री-ऑर्डर की डिटेल्स दी गयी है। Samsung Galaxy S20+ BTS Edition को 19 जून से लेकर 5 जुलाई के बीच प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसकी सेल 9 जूलाई से ही शुरू हो जाएगी। फिहलहा कीमत ( Galaxy S20+ BTS Price ) व फीचर्स ( Galaxy S20+ BTS Specification ) को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

Samsung Galaxy S20 Plus specifications

Samsung Galaxy S20 Plus में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसमें 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। गैलेक्सी एस20+ में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी (1,440×3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलेगा। इसमें इनफिनिटी ओ होल-पंच है। कैमरा बिलकुल Samsung Galaxy S20 जैसा ही मिलेगा। फोन का डाइमेंशन 161.9×73.7×7.8 मिलीमीटर है और वज़न 186 ग्राम है। बता दें कि इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया गया था।

MTNL ने 251 वाला Plan किया लॉन्च, हर दिन 1GB Data समेत मिलेंगे कई Benefits

गर्मी में बिजली बिल कम करने के लिए AC को इस Tempreature पर करें सेट

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर व अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है और तीसरा 64-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/ 2.0 और पीडीएएफ व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 10-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। स्मार्टफोन में डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस साउंड, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन जैसे फिचर्स दिए गए हैं और फोन 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 9 जुलाई को Samsung Galaxy S20+ BTS Edition होगा लॉन्च, इन दिन से शुरू होगी प्री-बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो