फीचर की बात करें तो
Samsung Galaxy On8 में 6 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसका स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। इस फोन के साथ 4 जीबी रैम दिया जा रहा है और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा एफ/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा अपर्चर एफ/1.9 के साथ 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें ‘लाइव फोकस’ फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से बैतग्राउंड को धुंधला कर सकते हैं।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी VOLTI, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और 3.5MM हेडफोन जैक जैसे दमदार फीचर दिए गए हैं। वही पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच बैटरी भी दी गयी है। इस फोन को सैमसंग ने 16,990 रुपये में पेश किया है। ऐसे में माना जा रहा है यह फोन बाजार में रेडमी नोट 5 प्रो को टक्कर दे सकता है। गौरतलब है कि इन दिनों कई अलग-अलग ब्रंड के मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं ऐसे में सैमसंग का यह फोनों बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है।