Galaxy Note 10 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 949 डॉलर लगभग (67,400 रुपये) है। दूसरी तरफ Galaxy Note 10 Plus के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 डॉलर लगभग (78,100 रुपये) और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,119 डॉलर लगभग (85,200 रुपये) है। हालांकि दोनों ही मॉडल की भारतीय कीमत क में किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा इसकी पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगी।
Galaxy Note 10 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (2280×1080) पिक्सल का है। वहीं, Galaxy Note 10 Plus अब तक के नोट सीरीज के सबसे बड़े 6.8 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन (3040×1440) पिक्सल का है। पावर के लिए Galaxy Note 10 में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि Galaxy Note 10 Plus 4300 एमएएच बैटरी के साथ आता है।
सैमसंग के यह दोनों ही स्मार्टफोन अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। इनमें कंपनी ने हेडफोन जैक नहीं दी है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे दिया गया है। इनमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का एफ/2.1 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस है। इसके साथ दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। यह एफ/1.4-एफ/2.4 वेरिएबल अपर्चर के साथ आता है। तीसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसमें एफ/ 2.2 अपर्चर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।