scriptकल Samsung Galaxy M30s भारत में होगा लॉन्च, 6000mah बैटरी से है लैस | Samsung Galaxy M30s will Launch on september | Patrika News
मोबाइल

कल Samsung Galaxy M30s भारत में होगा लॉन्च, 6000mah बैटरी से है लैस

Samsung Galaxy M30s की कल लॉन्चिंग
15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है कीमत
रियर में मिलेगा 48 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा

Sep 17, 2019 / 12:15 pm

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy M30s

नई दिल्ली: Samsung Galaxy M30s को कल यानी 18 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट की लॉन्चिंग को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लाइव दोपहर 12 बजे देख सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम30एस को Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। बता दें कि ये फोन Samsung Galaxy M30 का अपग्रेड वर्जन है।

Samsung Galaxy M30s specifications

स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले होगी। इसमें एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा और ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करेगा। Galaxy M30s में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। Samsung Galaxy M30s को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Vivo Nex 3 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M30s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159×75.1×8.9 मिलीमीटर होगा और वज़न 174 ग्राम।

Hindi News / Gadgets / Mobile / कल Samsung Galaxy M30s भारत में होगा लॉन्च, 6000mah बैटरी से है लैस

ट्रेंडिंग वीडियो