अगर इस फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का HD सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया है, जो 16:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ है और फोन में क्वाडकोर Exynos 7570 प्रोसेसर दिया है। Samsung Galaxy J4 में 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में f/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो दोनों ही कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ है।कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G LTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया है।
हालांकि फोन के 3जीबी रैम वेरिएंट के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी भारत में कीमत करीब 11,990 रुपए हो सकती है। वहीं 2GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपए में रखी गयी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 151.7×77.2×8.1mm है और पूरा वजन 175 ग्राम है। गौरतलब है कि हाल ही में सैमसंग ने कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनकी बाजार में रेडमी से सीधी टक्कर देखी जा रही है। ऐसे में यह फोन एक बार बाजार में रेस लगाने के लिए तैयार है।