Samsung Galaxy A21s के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.5 इंच का एचडी+ Infinity-O डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में 2GHz octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने फोन को तीन अलग-अलग रैम वेरिएंट में उतारा है। इसमें पहला वेरिएंट में 3GB रैम व 32GB स्टोरेज, दूसरा 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और तीसरा 6GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज है। जरुरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
Facebook Messenger Rooms लाइव, अब एक साथ 50 लोग करें Video Chat
Samsung Galaxy A21s कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन चार रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में वीडियो व सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। बता दें कि ये फोन Samsung Galaxy A21 का अपग्रेड वर्जन है।
Samsung Galaxy A21 के फीचर्स
इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। Galaxy A21 में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है और इसमें मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। वहीं फोन एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर बैक में दिया गया है और पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है।