Samsung Galaxy A20 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.4 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है और फोन एंड्रॉइड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। फोन में Exynos 7884 processor का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है। जरूरत पड़ने पर फोन को एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.9 आस्पेक्ट के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा f/2.2 आस्पेक्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 आस्पेक्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Galaxy A20 में 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है जो 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में USB Type-C कनेक्टिविटी के साथ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है।