script48-MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy A11 और Galaxy A31 लॉन्च, जानें कीमत | Samsung Galaxy A11, A31 Launch, Price, Specifications | Patrika News
मोबाइल

48-MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy A11 और Galaxy A31 लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy A11 और Galaxy A31 लॉन्च
फोन में MediaTek Helio P65 प्रोसेसर का इस्तेमाल
पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी मौजूद

May 18, 2020 / 03:00 pm

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A11, A31 Launch, Price, Specifications

Samsung Galaxy A11, A31 Launch, Price, Specifications

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A Series के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने थाइलैंड में Samsung Galaxy A11 और Samsung Galaxy A31 पेश किया है। माना जा रहा है कि दोनों हैंडसेट को कंपनी भारतीय बाजार में जल्द पेश करने वाली है। ये दोनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A10 और Galaxy A30 का अपग्रेड वर्जन है।

Samsung Galaxy A Series कीमत

Samsung Galaxy A11 को 2GB रैम व 3GB रैम के साथ उतारा गया है और इन दोनों वेरिएंट के साथ 32GB स्टोरेज दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 5,199 बहट (लगभग 12,300 रुपये) है। वहीं Galaxy A31 को 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मौजूद है। इसकी शुरुआती कीमत 8,999 बह (लगभग 21,300 रुपये) है।

Samsung Galaxy A11 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच के इनफिनिटी-O एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 700 x 1560 पिक्सल है। फोन में Exynos 1.8GHz Octa-Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर रन करता है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13-मेगापिक्सल, दूसरा 2-मेगापिक्सल और तीसरा 5-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमें USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है।

OnePlus 8 Special Sale आज दोपहर 2 बजे Amazon पर, जानें ऑफर्स

Samsung Galaxy A31 स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.4 इंच के फुल एचडी+AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल दिया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio P65 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर रन करता है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 5-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 48-MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy A11 और Galaxy A31 लॉन्च, जानें कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो