script5,500 रुपये की कीमत में Samsung Galaxy A01 Core लॉन्च, जानें फीचर्स | Samsung Galaxy A01 Core launch, Price, Features and Details | Patrika News
मोबाइल

5,500 रुपये की कीमत में Samsung Galaxy A01 Core लॉन्च, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy A01 Core लॉन्च
Galaxy A01 Core की कीमत 5500 रुपये है
फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल

Jul 24, 2020 / 11:26 am

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A01 Core launch, Price, Features and Details

Samsung Galaxy A01 Core launch, Price, Features and Details

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A01 Core स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया है, जहां इसकी शुरुआती कीमत 5,500 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक फोन को 23 जुलाई तक 5,000 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को ब्लू, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में उतारा गया है। चलिए विस्तार से इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करते हैं।

Samsung Galaxy A01 Core स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 5.3 इंच का एचडी+ TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1480 पिक्सल है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 1 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

दमदार फीचर्स के साथ Realme 6i आज भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत

फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो 4x तक के डिजिटल जूम के साथ है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 3000mAh की बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि ये 17 घंटे तक का 4G टॉक टाइम देती है। इसके अलावा इस बैटरी से 14 घंटे तक का वाई-फाई इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 b/g/n, जीपीएस, ग्लोनास के साथ दूसरे ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

गौरतलब है कि गैलेक्सी एम31एस को 30 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन में स्पीड के लिए Samsung Exynos 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ-साथ 64MP क्वाड रियर कैमरा सेट-अप भी दिया जाएगा। गीकबेंच स्कोर की बात करें तो फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 347 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,256 पॉइंट्स मिले हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 5,500 रुपये की कीमत में Samsung Galaxy A01 Core लॉन्च, जानें फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो