scriptFreedom 251 Smartphone: खरीदने से पहले जान लें ये 10 खास बातें | Ringing Bells Freedom 251: 10 things you must know before buying | Patrika News
मोबाइल

Freedom 251 Smartphone: खरीदने से पहले जान लें ये 10 खास बातें

251 रूपए में भारत के सबसे सस्ते स्मार्टफोन Ringing Bells Freedom 251 को यहां से करें बुक

Feb 19, 2016 / 12:08 pm

Anil Kumar

Ringing Bells Freedom 251

Ringing Bells Freedom 251

नई दिल्ली। नोएडा स्थित रिंगिंग बेल्स भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Freedom 251 लेकर आई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत महज 251 रूपए रखी गई है। हालांकि इतनी कम कीमत में स्मार्टफोन पेश करने को लेकर लोगों को इसके फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस को लेकर संशय है। क्योंकि महज 215 रूपए में एक स्मार्टफोन उपलब्ध करवाना किसी कंपनी के लिए आसान काम नहीं होता हैं। इसीलिए हम बता रहे हैं इस फोन के बारे में 10 खास बातें जो आपको इसें खरीदने से पहले जाननी जरूरी है।


1. Ringing Bells Freedom 251 में 4 इंच की क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है।
2. बेल्स फ्रीडम 251 Android 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम्म पर काम करता है, जो कि किटकैट से बेहतर है।
3. इस फोन में दो सिम लगती है तथा 3जी नेटवर्क पर काम करता है। हालांकि आजकल 4जी स्मार्टफोन की ज्यादा मांग हो रही है।
4. इस फोन में 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। एक 3जी स्मार्टफोन के लिए यह बेहतर है।
5. इसमें 1 जीबी रैम दी गई जिसकी वजह से इस प्रदर्शन अच्छा है। इसमें व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि एप्स आसानी से चलाए जा सकते हैं।
6. इस फोन में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
7. बेल्स फ्रीडम 251 में 3.2 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है।
8. इस फोन में 1450 एमएएच की बैटरी लगी है। इस फोन के हिसाब से बैटरी का पावर भी अच्छा है।
9. कंपनी की ओर से इस फोन के साथ 1 साल की वॉरंटी दी जा रही है।
10. रिंगिंग बेल्स ने इस फोन के लिए पूरे देश में 650 सर्विस सेंटर खोले हैं।


रिंगिंग बेल्स फ्रीडम 251 की एडवांस बुकिंग्स 18 फरवरी से 21 फरवरी तक चालू है। बुक हुए स्मार्टफोन्स को 30 जून 2016 तक डिलीवर किया जाएगा। इस फोन को आप यहां क्लिक कर बुक करवा सकते हैं। 

Hindi News / Gadgets / Mobile / Freedom 251 Smartphone: खरीदने से पहले जान लें ये 10 खास बातें

ट्रेंडिंग वीडियो