scriptRedmi Note 9 Pro आज Amazon और Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध | Redmi Note 9 Pro Sale Today at 12pm IST via Amazon, Mi.com | Patrika News

Redmi Note 9 Pro आज Amazon और Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध

Redmi Note 9 Pro की आज भारत में सेल
Amazon और Xiaomi Site से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं फोन
स्मार्टफोन में octa-core Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल

Jul 07, 2020 / 10:18 am

Pratima Tripathi

Redmi Note 9 Pro Sale Today at 12pm IST via Amazon, Mi.com

Redmi Note 9 Pro Sale Today at 12pm IST via Amazon, Mi.com

नई दिल्ली: Redmi Note 9 Pro का आज दोपहर 12 बजे एक बार फिर फ्लैस सेल का आयोजित किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को अमेजन और Mi.com से खरीद ( Redmi Note 9 Pro Amazon Sale ) सकते हैं। अगर ऑफर्स की बात करें तो Airtel की तरफ से डबल डाटा का बेनिफिट मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को 298 रुपये और 398 रुपये वाला अनलिमिटेड पैक रिचार्ज करना होगा। फोन को 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 6GB के साथ 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। इन दोनों फोन को 13,999 रुपये और 16,999 रुपये में बेचा जाएगा।

Redmi Note 9 Pro Specifications

इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रिन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। स्पीड के लिए octa-core Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल है। Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है और ये NAVIC का स्पोर्ट दिया गया है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

Redmi Note 9 Pro Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 5-मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा व चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। ग्राहक फोन को Aurora Blue, Glacier White और Interstellar Black कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

कल Poco M2 Pro भारत में होगा लॉन्च, चार रियर कैमरे से होगा लैस

पावर के लिए फोन में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Redmi Note 9 Pro में कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.7×76.6×8.8 मिलीमीटर है और वज़न 209 ग्राम।

Hindi News / Redmi Note 9 Pro आज Amazon और Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध

ट्रेंडिंग वीडियो