Redmi Note 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। स्पीड के लिए इसमें octa-core Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल किया गया है। Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इस फोन में NAVIC का स्पोर्ट दिया गया है। फोन को 4GB रैम 6GB रैम दिया गया है और इसके साथ 64GB और 128 स्टोरेज मौजूद है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। इन दोनों की कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 15,999 रुपये रखी गयी है।
Coronavirus Outbreak: Paytm ने Medical Solution के लिए 5 करोड़ रुपये देने का किया ऐलान
Redmi Note 9 Pro कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 5-मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा व चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।Note 9 Pro में पावर के लिए 5,020 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 165.7×76.6×8.8 मिलीमीटर है और वज़न 209 ग्राम।