script25 सितंबर को Redmi 8A भारत में होगा लॉन्च, 5000mah बैटरी से लैस | Redmi 8A will Launch on september 25 in India | Patrika News
मोबाइल

25 सितंबर को Redmi 8A भारत में होगा लॉन्च, 5000mah बैटरी से लैस

25 सितंबर को Redmi 8A किया जाएगा पेश
रेडमी 8ए में 5,000 एमएएच की बैटरी
फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल

Sep 19, 2019 / 04:18 pm

Pratima Tripathi

redmia8.jpg

नई दिल्ली: Redmi 8A को इस महीने की 25 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा शाओमी ने रेडमी इंडिया के ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। रेडमी इंडिया ने ट्वीट करते हुए फोटो भी शेयर की है। साथ ही लिखा है कि ये फोन बेहद ही पतले बेजल और वाटरड्रॉप नॉच से लैस है। इसके अलावा रेडमी 8ए में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। बता दें कि ये फोन इस साल मई महीने में लॉन्च किए गए रेडमी 7ए का अपग्रेड वर्जन है।

https://twitter.com/hashtag/DumdaarRedmi8A?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Redmi 8A specifications

टीना पर फोन को M1908C3IC मॉडल नंबर के साथ लिस्टिंग किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.217 इंच का एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1520 पिक्सल) है और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। कंपनी फोन को 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें

कल 32 इंच डुअल पॉप-अप कैमरे के साथ Vivo V17 Pro भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 8ए के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Redmi 8A का डाइमेंशन 156.3×75.4×9.4 मिलीमीटर है और वज़न 190 ग्राम है। माना जा रहा है कि फोन को 5,999 रुपये के आस-पास उतारा जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 25 सितंबर को Redmi 8A भारत में होगा लॉन्च, 5000mah बैटरी से लैस

ट्रेंडिंग वीडियो