Redmi 8A specifications
टीना पर फोन को M1908C3IC मॉडल नंबर के साथ लिस्टिंग किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.217 इंच का एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720×1520 पिक्सल) है और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। कंपनी फोन को 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
दीवाली से पहले Dish TV का धमाकेदार ऑफर, 799 रुपये में मिलेगा HD Set-Top Box
फोटोग्राफी के लिए रेडमी 8ए के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Redmi 8A का डाइमेंशन 156.3×75.4×9.4 मिलीमीटर है और वज़न 190 ग्राम है। माना जा रहा है कि फोन को 5,999 रुपये के आस-पास उतारा जाएगा।