मोबाइल

Redmi 7A को अगले महीने भारत में किया जाएगा लॉन्च, कीमत 6,000 रुपये से भी होगी कम

Xiaomi अपने नए हैंडसेट Redmi 7A को जुलाई में भारत में लॉन्च कर रही है। ये फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है और भारत में फोन की शुरुआती कीमत 5,500 रुपये रखी जा सकती है।

Jun 20, 2019 / 11:57 am

Pratima Tripathi

Redmi 7A को अगले महीने भारत में किया जाएगा लॉन्च, कीमत 6,000 रुपये से भी होगी कम

नई दिल्ली: शाओमी ( Xiaomi ) अगले महीने यानी जुलाई में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 7A को भारत में लॉन्च कर सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। इससे पहले इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। चीन में Redmi 7A के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 549 चीनी युआन (लगभग 5,500) रुपये और 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 चीनी युआन (लगभग 6,000 रुपये) रखी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Share Market Closing: बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, आखिरी घंटे में बाजार में रही तेजी

स्पेसिफिकेशन

Redmi 7A में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहकों को फोन ब्लू और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Gold Price Today: 20 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे बेदतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Redmi 7A को अगले महीने भारत में किया जाएगा लॉन्च, कीमत 6,000 रुपये से भी होगी कम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.