Redmi 7A स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन को ग्राहक Flipkart और Mi.com से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। फोन के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन 200 रुपये की छूट के बाद 5,799 रुपये में हैंडसेट खरीद सकते हैं। वहीं 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है। Redmi 7A में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1440 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
LG W10 और LG W30 आज बिक्री के लिए उपलब्ध, Jio यूजर्स को मिलेगा 4,950 रुपये का कैशबैक
Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Vivo Z1 Pro को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। इनकी कीमत क्रमश: 14,990 रुपये, 16,990 रुपये और 17,990 रुपये रखी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में 8+16+2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ग्राहक फोन को Flipkart और Vivo.com से दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में खरीद सकते हैं।