scriptRedmi 5A और Y2 की सेल आज, जानिए इनपर कितना मिल रहा ऑफर | Redmi 5A and Y2 Sale today | Patrika News
मोबाइल

Redmi 5A और Y2 की सेल आज, जानिए इनपर कितना मिल रहा ऑफर

Redmi Y2 और 5A को आज सेल में लगाया जा रहा है। Redmi Y2 को ग्राहक mi.com से खरीद सकते हैं, जबकि Redmi 5A को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Jul 30, 2018 / 10:41 am

Pratima Tripathi

redmi

Redmi 5A और Y2 की सेल आज, जानिए इनपर कितना मिल रहा ऑफर

नई दिल्ली: शाओमी का redmi y2 और 5A को आज फिर सेल में लगाया जा रहा है। Redmi Y2 को ग्राहक mi.com से खरीद सकते हैं, जबकि Redmi 5A को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इन दोनों की बिक्री दोपहर 12 बजे से की जाएगी। बता दें कि Redmi Y2 की कल यानी 31जुलाई को अमेजन इंडिया पर सेल की जाएगी।
Redmi Y2

Redmi Y2 के 3जीबी रैम के 32जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपए हैं, जबकि 4जीबी रैम के 64जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपए है। इस हैंडसेट को यूजर्स ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं। इसके साथ ऑफर भी मिल रहा है। एयरटेल यूजर्स को 1800 रुपये का कैशबैक और 240जीबी फ्री डाटा मिलेगा।
फीचर की बात करें तो 5.99-इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 18:9 है। यह फोन एंड्रॉइड Oreo बेस्ड MIUI 9 पर चलता है। पावर के लिए 3,080mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि रियर में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला कैमरा 12-मेगापिक्सल और दूसरा 5-मेगापिक्सल का है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है।कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Asus ZenFone 5Z के 8GB रैम वेरिएंट की पहली सेल आज, 2000 का मिल रहा कैशबैक

Redmi 5A फीचर

Redmi 5A के 2जीबी रैम के 16 जीबी की स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपए है। एक्सिस बैंक से भुगतान करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। हैंडसेट के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 5-इंच एचडी (1280×720 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वॉड-कोर प्रोसेसर है।
फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि वीडियो और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ है। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्राइड नौगट पर आधारित MIUI 9 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Redmi 5A और Y2 की सेल आज, जानिए इनपर कितना मिल रहा ऑफर

ट्रेंडिंग वीडियो