Redmi Y2 Redmi Y2 के 3जीबी रैम के 32जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपए हैं, जबकि 4जीबी रैम के 64जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपए है। इस हैंडसेट को यूजर्स ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं। इसके साथ ऑफर भी मिल रहा है। एयरटेल यूजर्स को 1800 रुपये का कैशबैक और 240जीबी फ्री डाटा मिलेगा।
फीचर की बात करें तो 5.99-इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 18:9 है। यह फोन एंड्रॉइड Oreo बेस्ड MIUI 9 पर चलता है। पावर के लिए 3,080mAh की बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि रियर में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला कैमरा 12-मेगापिक्सल और दूसरा 5-मेगापिक्सल का है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है।कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।
Redmi 5A फीचर Redmi 5A के 2जीबी रैम के 16 जीबी की स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपए है। एक्सिस बैंक से भुगतान करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। हैंडसेट के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 5-इंच एचडी (1280×720 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वॉड-कोर प्रोसेसर है।
फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि वीडियो और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ है। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्राइड नौगट पर आधारित MIUI 9 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स शामिल हैं।