माना जा रहा है कंपनी
Realme X के साथ
Realme X lite भी लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक Realme X में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन दिया जाएगा और इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ नॉच लेस डिस्प्ले होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा रियलमी X को 3GB रैम व 64GB स्टोरेज, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इस फोन का मॉडल नंबर RMX1901 है। इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 1,599 युआन (करीब 16,500 रुपये) हो सकती है।
गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने भारत में
realme 3 pro को पेश किया है। Realme.com और फ्लिपकार्ट पर इसके अगले सेल का आयोजन 16 मई को किया गया है। इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा f/2.5 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।