रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो के दाम में 1000 रुपये की कटौती के साथ शुरुआती कीमत 13,999 रुपये और 17,999 हो गयी है। जाएगी। इसके अलावा Realme 5 Pro, Realme 5s और Realme 5i की नई कीमत क्रमश: 13,999 रुपये, 10,999 रुपये और 9,999 रुपये कर दी गयी है। वहीं Realme C3 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए अब फोन को 7,499 रुपये में बेचा जाएगा। Realme XT की कीमत में 1000 की बढ़ हुई है यानी अब 16,999 रुपये में इसे बिक्री के लिए पेश किया जाएगा जो पहले 15,999 रुपये थी।
GST बढ़ने से Oppo और Xiaomi के स्मार्टफोन हुए महंगे, जानें नई कीमत
Realme X2 स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़त हुई है। कंपनी अब इस फोन को 17,999 रुपये में बेचेगी, जबकि पहले इसे 16,999 रुपये में बेचा जाता था। वहीं रियलमी एक्स2 प्रो स्मार्टफोन के तीनों वेरिएंट की कीमत में इजाफा हुआ है। इस फोन को कंपनी ने 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम में उतारा था। इनको खरीदने के लिए अब ग्राहकों को क्रमश: 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 35,999 रुपये में खर्च करने पड़ेंगे, जबकि पहले इन हैंडसेट की कीमत क्रमश: 27,999 रुपये, 29,999 रुपये और 31,999 रुपये रखी गयी थी।यानी फोन सीधे 2000 रुपये महंगा कर दिया गया है।