scriptRealme 5 Pro, Realme 5s और Realme 5i समेत सभी स्मार्टफोन की कीमत में हुआ इजाफा | Realme Increased the Prices of These Smartphones | Patrika News
मोबाइल

Realme 5 Pro, Realme 5s और Realme 5i समेत सभी स्मार्टफोन की कीमत में हुआ इजाफा

Xiaomi, Vivo, Samsung और Oppo के बाद Realme स्मार्टफोन्स की कीमत में इजाफा
लॉन्चिंग कीमत से महंगा मिलेगा Realme 5 Pro, Realme 5s और Realme 5i

Apr 02, 2020 / 10:05 am

Pratima Tripathi

Realme 5i 128GB Storage variant launched in India check Price

Realme 5i

नई दिल्ली: Xiaomi, Vivo, Samsung और Oppo के बाद अब रियलमी ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा किया है। इसके पीछे की वजह है कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते सप्लाई न होना, भारतीय रुपये का कम जोर होना और भारत में GST दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर देना। Realme ने बढ़ी कीमत के साथ अपने स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी कर दी है।

रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो के दाम में 1000 रुपये की कटौती के साथ शुरुआती कीमत 13,999 रुपये और 17,999 हो गयी है। जाएगी। इसके अलावा Realme 5 Pro, Realme 5s और Realme 5i की नई कीमत क्रमश: 13,999 रुपये, 10,999 रुपये और 9,999 रुपये कर दी गयी है। वहीं Realme C3 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए अब फोन को 7,499 रुपये में बेचा जाएगा। Realme XT की कीमत में 1000 की बढ़ हुई है यानी अब 16,999 रुपये में इसे बिक्री के लिए पेश किया जाएगा जो पहले 15,999 रुपये थी।

GST बढ़ने से Oppo और Xiaomi के स्मार्टफोन हुए महंगे, जानें नई कीमत

Realme X2 स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़त हुई है। कंपनी अब इस फोन को 17,999 रुपये में बेचेगी, जबकि पहले इसे 16,999 रुपये में बेचा जाता था। वहीं रियलमी एक्स2 प्रो स्मार्टफोन के तीनों वेरिएंट की कीमत में इजाफा हुआ है। इस फोन को कंपनी ने 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम में उतारा था। इनको खरीदने के लिए अब ग्राहकों को क्रमश: 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 35,999 रुपये में खर्च करने पड़ेंगे, जबकि पहले इन हैंडसेट की कीमत क्रमश: 27,999 रुपये, 29,999 रुपये और 31,999 रुपये रखी गयी थी।यानी फोन सीधे 2000 रुपये महंगा कर दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme 5 Pro, Realme 5s और Realme 5i समेत सभी स्मार्टफोन की कीमत में हुआ इजाफा

ट्रेंडिंग वीडियो