scriptRealme 6i आज कैशबैक ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स व कीमत | Realme 6i Sale With Cashback Offer, Price and Features | Patrika News
मोबाइल

Realme 6i आज कैशबैक ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स व कीमत

Realme 6i की आज भारत में बिक्री
फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है
Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं फोन

Aug 20, 2020 / 11:08 am

Pratima Tripathi

Realme 6i Sale Today in India, Price and offers

Realme 6i Sale Today in India, Price and offers

नई दिल्ली। Realme 6i आज बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और रियलमी की अधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे ( Realme 6i First Sale ) से शुरू होगी। फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये और 6GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Flipkart पर Realme 6i के साथ कई खास ऑफर्स भी है। इस स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा RuPay डेबिट कार्ड से पहली प्रीपेड ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 30 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक और Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा।

Realme 6i Specifications

स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल्स) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते है और फोन Android 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर रन करता है। इसके अलावा रियलमी 6आई में MediaTek Helio G90T चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

अगले महीने में Redmi 9 हो सकता है भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Realme 6i Camera

फोटोग्राफी के लिए Realme 6i के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, तीसरा ब्लैक व व्हाइट पोर्ट्रट लेंस और चौथा एक मैक्रो लेंस है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का वॉटरड्रॉप नॉच कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गयी है। फोन का डाइमेंशन 164.40×75.40×9.00 मिलीमीटर है और पूरा वजन 195 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme 6i आज कैशबैक ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स व कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो