Realme 6 Pro Price
फोन को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया है, जिसमें 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। फोन के 6GB RAM व 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल को 18,999 रुपये में बेचा जाएगा। कंपनी ने हैंडसेट को Lightning Blue और Lightning Orange कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।अगर ऑफर्स की बात करें तो Realme 6 Pro का पेमेंट Axis Bank कार्ड से करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
Realme 6 Pro Specifications
स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 10 पर रन करता है। इसमें 6.6-inch full-HD+ Ultra Smooth डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 pixels) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रिन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में octa-core Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल है जो Adreno 618 GPU के साथ आता है।
Realme 6 Pro Camera
फोटोग्राफी के लिए Realme 6 Pro में चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर, दूसरा f/2.3 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा f/2.5 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और चौथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ 20x hybrid zoom है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इंन डिस्प्ले डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें पहला f/2.0 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर और दूसरा f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर कैमरा है।
Realme 6 Pro Battery and Connectivity
फोन में पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NavIC और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। हैंडसेट की लंबाई व चौड़ाई 163.8×75.8×8.9mm है और पूरा वजन 202 ग्राम है। फोन में Hi-Res साउंट क्वॉलिटी फीचर दिया गया है।