scriptआज Realme 5 की दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स व फीचर्स | Realme 5 flash sale today | Patrika News
मोबाइल

आज Realme 5 की दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स व फीचर्स

Realme 5 की आज फ्लैश सेल
जियो यूजर्स को 7,000 रुपये का मिलेगा बेनिफिट
Paytm UPI की ओर से 2,000 रुपये का कैशबैक

Sep 06, 2019 / 10:24 am

Pratima Tripathi

Realme 5.png

नई दिल्ली: रियलमी 5 की आज फ्लैश सेल में दोपहर 12 बजे लगाया जाएगा। ग्राहक फोन को Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं। इससे पहले सेल के दौरान फोन चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। ऑफर्स की बात करें तो MobiKwik की तरफ से 10 फीसदी का सुपर कैश यानी 1500 का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा जियो यूजर्स को 7,000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। वहीं Paytm UPI की ओर से 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

कीमत

Realme 5 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें

13 सितंबर को Realme XT भारत में होगा लॉन्च, 64 मेगापिक्सल का मिलेगा रियर कैमरा

Realme 5 specifications

रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन (720×1600 पिक्सल) है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Realme 5 के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और इसका पूरा वजन 198 ग्राम है। रियर में ही फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / आज Realme 5 की दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स व फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो