Realme 1 Silver Edition कीमत
सिल्वर एडिशन वाले रियलमी 1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये है। जो भारत में पहली बार 18 जून से खरीदी जा सकेगा। इस हैंडसेट को सेल के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा।
अभी तक RealMe 1 स्मार्टफोन डायमंड ब्लैक और सोलर रेड कलर वेरियंट में उपलब्ध था। इसके बाद अब सिल्वर कलर भी RealMe 1 में जुड़ जाएगा। लॉन्च इवेंट में कंपनी ने जून में मूनलाइट सिल्वर कलर वेरियंट उपलब्ध कराने का वादा किया था। लॉन्च के समय फोन को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था।
Realme 1 स्पेसिफिकेशन और कैमरा इस डिवाइस में 6 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है जिसका रेजॉलूशन 1080×2180 पिक्सल है। डिस्प्ले पतले बेज़ल वाला है। फोन में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन में एआई मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.0 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए पीडीएएफ और डेप्थ मोड के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी की माने तो इस डिवाइस ने 10,000 ड्रॉप टेस्ट्स, 1,00,000 बटन टेस्ट्स और 10,000 यूएसबी टेस्ट्स पास किए हैं। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई के अलावा स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।