बता दें इस नए अपडेट के बाद कई यूज़र्स ने वनप्लस फार्म को इस बात की शिकायत की है कि अपडेट के बाद वनप्लस 6 की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है। वहीं इस प्रॉब्लम का खुलासा तब हुआ जब ऑक्सिजन ओएस 5.1.6 और 5.1.8 पर फोन को अपडेट किया गया। साथ ही एक और खराबी भी वनप्लस 6 हैंडसेेट में देखी जा रही है कि फोन में 50 % बैटरी होने के बावजूद फोन बंद हो जा रहा है। इसके अलावा फोन के कैमरे में फ्रीजिंग प्रॉब्लम भी देखने को मिल रही है।
साथ ही वनप्लस 6 के अलावा वनप्लस 3 और वनप्लस 3 टी में भी बैटरी को लेकर समस्या देखी गई है। जहां फोन 15 % की बैटरी होने के बावजूद ही अपने आप बंद हो जा रहा है। वहीं यूज़र्स की तरफ से आ रही शिकायत के बाद वनप्लस ने अभी तक इसपर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस समस्या को ठीक करने के लिए नई अपडेट दे सकती है।