scriptPOCO M4 Pro 5G: 50MP और 5000mAh बैटरी वाले फोन की पहली सेल आज, जानें कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ | POCO M4 Pro 5G first sale today in India here price specs offers | Patrika News
मोबाइल

POCO M4 Pro 5G: 50MP और 5000mAh बैटरी वाले फोन की पहली सेल आज, जानें कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन आज भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है। इस फोन में एचडी स्क्रीन और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में पावरफुल बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Feb 22, 2022 / 09:37 am

Ajay Verma

poco_m4_pro.jpg

POCO M4 Pro 5G

पोको (Poco) के लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एम4 प्रो 5जी (POCO M4 Pro 5G) की आज यानी 22 फरवरी को भारत में पहली सेल है। इस फोन में वर्चुअल रैम, मीडियाटेक डिमेंसिटी 810 चिपसेट और 5000 एमएएच की जंबो बैटरी दी गई है, जो कि इसके सेलिंग प्वाइंट हैं। इसके अलावा यूजर्स को नए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।


POCO M4 Pro 5G: कीमत
पोको एम4 प्रो स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये हैं। इस डिवाइस को शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से कूल ब्लू, पावर ब्लैक और येलो कलर में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 700 रुपये से कम की EMI पर घर ले जाएं ये शानदार TVs, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

POCO M4 Pro 5G: ऑफर्स
SBI अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पोको एम4 प्रो की खरीदारी करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। जबकि Axis बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड धारकों को 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। साथ ही 3000 रुपये की स्पेशल छूट दी जा रही है। अन्य ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक पोको एम4 प्रो को 590 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं।

POCO M4 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स
Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन 6.6 इंच के फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है। इस फोन में डीसीआई-पी3 वाइड कलर गेमट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें मीडियाटेक डिमेंसिटी 810 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह डिवाइस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

पोको एम4 प्रो 5जी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल स्टेरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Google Chrome पर सेव है आपका पासवर्ड, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए अपने ये तरीके

कनेक्टिविटी के लिए पोको एम4 प्रो में 5जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 33 वॉट प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / POCO M4 Pro 5G: 50MP और 5000mAh बैटरी वाले फोन की पहली सेल आज, जानें कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो