Panasonic Toughbook FZ-T1 कीमत और उपलब्धता इस स्मार्टफोन को 2 मॉडल ऑप्शन में पेश किया गया है। पहला मॉडल वाई-फाई वाला और दूलरा मॉडल वाई-फाई 4 जी कैपेबिलिटी वाला है। Toughbook FZ-T1 के वाई-फाई वाले वेरिएंट की कीमत GBP 1,142 करीब (1,02,900 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को अगस्त 2018 में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 4G वॉयस और डाटा वेरिएंट वाले वेेरिएंट की कीमत GBP 1,214 करीब (1,09,300 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को सितंबर 2018 में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें इन दोनों मॉडल को यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं पैनासोनिक के इन स्मार्टफोन पर 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी भी मिलेगी।
Panasonic Toughbook FZ-T1 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा इस हैंडसेट में 5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें ग्लोव और रेन मोड्स दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन एपीक्यू 8009 है और साथ ही इसमें दो जीबी रैम मौजूद है। फ्रोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट पर कोई कैमरा मौजूद नहीं है। फोन में 16 जीबी की स्टोरेट है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा। पावर के लिए फोन में 3,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।