दोनों स्मार्टफोन्स में मिलेंगे शानदार फीचर्स
Oppo Reno 11 Pro 5G और Oppo Reno 11 5G दोनों ही स्मार्टफोन्स में शानदार फीचर्स मिलेंगे। आइए नज़र डालते हैं दोनों के फीचर्स पर।
Oppo Reno 11 Pro 5G :-
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 4,600 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड कलरओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
⊛ भारत में इस स्मार्टफोन का 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट मिलेगा।
Oppo Reno 11 5G :-
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
⊛ भारत में इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।
कितनी है कीमत?
Oppo Reno 11 Pro 5G के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं Oppo Reno 11 5G के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।
कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?
Oppo Reno 11 Pro 5G की सेल 18 जनवरी से और Oppo Reno 11 5G की सेल 25 जनवरी देशभर में शुरू होगी। इस दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट (Flipkart) वेबसाइट से ऑनलाइन और देशभर के कुछ बड़े रिटेल स्टोर्स से ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर इन दोनों स्मार्टफोन्स की खरीद पर ऑफर्स भी मिलेंगे।