scriptOppo Reno 11 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और कीमत होगी इतनी.. | Oppo Reno 11 Pro 5G and Reno 11 5G launched in India | Patrika News
मोबाइल

Oppo Reno 11 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और कीमत होगी इतनी..

Oppo’s New Smartphones Launched In India: ओप्पो के नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च हो गए हैं।

Jan 12, 2024 / 04:41 pm

Tanay Mishra

new_oppo_smartphone.jpg

Oppo’s new smartphone

स्मार्टफोन के लिए भारतीय मार्केट दुनियाभर में सबसे बड़े मार्केट्स में से एक है। देशभर में बड़ी संख्या में स्मार्टफोन यूज़र्स हैं। ऐसे में देश-विदेश की कंपनियाँ समय-समय पर भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती हैं। पिछले कुछ समय में चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों ने ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारतीय मार्केट में तेज़ी से पकड़ बनाई है। इनमें ओप्पो (Oppo) का नाम भी शामिल है। ओप्पो ने पिछले कुछ साल में देश में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। आज ओप्पो ने देश में अपने स्मार्टफोन लाइनउप में दो नए स्मार्टफोन्स शामिल करते हुए Oppo Reno 11 Pro 5G और Oppo Reno 11 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं।


दोनों स्मार्टफोन्स में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Oppo Reno 11 Pro 5G और Oppo Reno 11 5G दोनों ही स्मार्टफोन्स में शानदार फीचर्स मिलेंगे। आइए नज़र डालते हैं दोनों के फीचर्स पर।

Oppo Reno 11 Pro 5G :-

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 4,600 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड कलरओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
भारत में इस स्मार्टफोन का 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट मिलेगा।

Oppo Reno 11 5G :-

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
भारत में इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।

new_oppo_smartphones.jpg


कितनी है कीमत?

Oppo Reno 11 Pro 5G के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं Oppo Reno 11 5G के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।

कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?

Oppo Reno 11 Pro 5G की सेल 18 जनवरी से और Oppo Reno 11 5G की सेल 25 जनवरी देशभर में शुरू होगी। इस दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट (Flipkart) वेबसाइट से ऑनलाइन और देशभर के कुछ बड़े रिटेल स्टोर्स से ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर इन दोनों स्मार्टफोन्स की खरीद पर ऑफर्स भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें

मोटोरोला का बजट स्मार्टफोन Moto G34 5G हुआ भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo Reno 11 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और कीमत होगी इतनी..

ट्रेंडिंग वीडियो