इस स्मार्टफोन को 6-इंच IPS LCD डिसप्ले फुल Full HD+ रिजॉल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल और 18:9 एस्पेक्ट रेशयो के साथ पेश किया गया है। इस फोन को 3GB RAM/ 32GB स्टोरेज, 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज व 6GB RAM/ 128GB स्टोरेज में उतारा गया है। इसके साथ ही फोन को डायमंड ब्लैक, ग्रे और रेड कलर में पेश किया गया है।
कीमत की बात करें तो 3GB RAM को 8,990 रुपए, 4GB RAM को 10,990 रुपए और 6GB RAM को 13,990 रुपए रखी गई है। Realme 1 ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,410mAh की बैटरी दी गई है। फोन का वजन 158 ग्राम है।
गौरतलब है कि पिछले महीने एक मई को Amazon India ने Oppo के साथ साझेदारी करके अपने नए स्मार्टफोन ब्रांड Realme का ऐलान किया था। इस ब्रांड का यह पहला स्मार्टफोन है।कंपनी का कहना है कि इसे स्मार्टफोन को युवाओं को
ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह दमदार और स्टाइलिश होगा। कंपनी का दावा है कि देशभर में इस स्मार्टफोन के 500 से ज्यादा रियलमी सर्विस सेंटर्स बनाए जाएंगे, जहां 1 घंटे में गारंटीड सर्विस दी जाएगी।वहीं माना जा रहा है कि Realme 1 को कम कीमत में पेश किया जाएगा।ऐसे में इसकी सीधी टक्कर रेडमी के फोन से देखने को मिलेगी।