Oppo K3 को ऑरोरा ब्लू और जेड ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा गया हैं। ओप्पो के3 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 23 जुलाई से शुरू होगी। ग्राहक अमेजन से फोन खरीद सकते हैं। ऑफर की बात करें तो फोन का भुगतान अगर अमेजन पे से करते हैं तो 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं एक्सिस बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Reliance Jio की तरफ से 7,050 रुपये का बेनिफिट भी मिलेगा।
दुनिया के सबसे पतले डिस्प्ले वाले Smart TV की कीमत में 7000 की कटौती, देखें फीचर्स
Oppo K3 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन के 6.5-inch डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट android 9 pie पर काम करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Oppo K3 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा f/1.7 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकंड्री सेंसर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3,765mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi, Bluetooth, GPS, 4G LTE and USB Type-C port दिया गया है।