मोबाइल

Oppo के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

इनमें Oppo A83, Oppo F9 और Oppo F9 Pro स्मार्टफोन शामिल है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन्स की नई कीमत और फीचर्स के बारे में…

Dec 19, 2018 / 04:13 pm

Vishal Upadhayay

Oppo के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

नई दिल्ली: अगर आप Oppo के स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अभी तक रुके हैं तो अब सबसे सही मौका आ गया है। कंपनी ने अपने तीन स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। इनमें Oppo A83 , oppo f9 और oppo f9 pro स्मार्टफोन शामिल है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन्स की नई कीमत और फीचर्स के बारे में…
Oppo A83 नई कीमत और फीचर्स

Oppo A83 की कीमत 8,990 रुपये हैं जिसमें 500 रुपये की कटौती की गई है। मतलब अब ग्राहक इस हैंडसेट को 8,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन (1440×720) पिक्सल है। इस फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है।
Oppo F9 नई कीमत और फीचर्स

ओप्पो के इस हैंडसेट की कीमत 16,990 रुपये है। अब इसके कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। Oppo F9 में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिज्यूलेशन 1080×2280 पिक्सल है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है और इसमें ओक्टा-कोर MediaTek Helio P60 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट मौजूद है। पावर के लिए Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी है।
Oppo F9 Pro नई कीमत और फीचर्स

Oppo F9 Pro के दोनों ही वेरिएंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इसमें 6.3-इंच FHD+ LTPS IPS LCD डिस्प्ले पैनल (1080×2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन) के साथ दिया गया है। यह फोन Helio P60 SoC और octa-core CPU पर आधारित है। हैंडसेट एंड्रॉइड ओरियो 8.1-बेस्ड कलर OS 5.2 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.