scriptOppo A7 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में हुई कटौती, यहां जानें नई कीमत | Oppo A7 3GB ram variant price cut in India | Patrika News
मोबाइल

Oppo A7 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में हुई कटौती, यहां जानें नई कीमत

इस वेरिएंट को 14,990 रुपये में पेश किया गया था जिसमें 1,000 रुपये की कटौती की गई है। मतलब ग्राहक अब इस हैंडसेट को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Feb 02, 2019 / 01:31 pm

Vishal Upadhayay

oppo

Oppo A7 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में हुई कटौती, यहां जानें नई कीमत

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Oppo ने अपने A7 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पिछले साल लॉन्च किया था। इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है जिसके कीमत में अब कटौती कर दी गई है। इस वेरिएंट को 14,990 रुपये में पेश किया गया था जिसमें 1,000 रुपये की कटौती की गई है। मतलब ग्राहक अब इस हैंडसेट को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

ये कंपनी ला रही पॉप-अप कैमरा और 18000 mAh बैटरी वाले दो जबरदस्त स्मार्टफोन

oppo a7 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह हैंडसेट 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें

Redmi Note 7 के लिए करना पड़ेगा इंतजार, 12 फरवरी को नहीं इस दिन होगा लॉन्च

Oppo A7 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। वहीं, सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हमने आपको पहले ही बताया है कि इसके 3 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo A7 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में हुई कटौती, यहां जानें नई कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो